
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय शिविर आज प्रारम्भ हुआ ।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली का उद्घाटन किया ।महाविद्यालय से यह रैली महाविद्यालय से चलते हुई धनीपुर मंडी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँची तथा प्लास्टिक व प्रदूषण मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता रैली निकाली स्वयंसेवकों ने खेल के मैदान की सफ़ाई की।है 22 तारीख़ से 28 मार्च तक चलने वाली इस सप्त दिवसीय शिविर के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय द्वारा ग्राम बोरना को गोद लिया है तथा छात्र इन इलाकों में जाकर लोगों को स्वच्छता , स्वास्थ्य , पर्यावरण व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय तथा डॉ अक्षय के निर्देशन में छात्रों द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ।