Spread the love राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रुद्रा पंडित के नेतृत्व में सासनी गेट के पला रोड़ जिलाध्यक्ष के निवास पर जिलाधिकारी के नाम थाना प्रभारी को अवैध नशे के विरोध में ज्ञापन दिया गया। जिसमें रुद्रा पंडित द्वारा बताया गया कि हर मोहल्ले में अवैध नशा जैसे गांजा, स्मैक, चरस, इंजेक्शन आदि अवैध नशे बढ़ते जा रहे हैँ जो युवा पीढ़ी को बर्वाद कर रहे हैँ। ऐसे नशे के कारोबारियों को जल्द पकड़कर जेल भेजा जाये। इस अवैध नशो को बंद कराया जाये जिस से हमारे युवा इस गंदे नशो से बच सकें देश का भविष्य है युवा और अपने देश के भविष्य को बर्वाद नहीं होने देंगे। राजनेता ऐसे कारोबारियों का साथ देते हैँ जिस से पार्टियों की छवि खराब हो रहीं हैँ। इस मौके पर ठाकुर योगेंद्र पाल सिंह पार्षद वार्ड 50, अगनलाल सेठी पार्षद वार्ड 18, सुशील शर्मा, अमित शर्मा,दिशू, कृष्णा राजपूत, सूरज माहौर, प्रदीप माहौर, दीपक माहौर, वासुदेव वर्मा, चिंटू, विकाश, विनय, प्रतीक,उदय, जन्मेश, आशु, नरेंद्र,नीरज,दीपक, मुकेश आदि उपस्थित थे। Post navigation जिला कारागार प्रांगण के मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान बंदियों को प्रसाद वितरण किया एसवी कॉलेज में छह पाठ्यक्रम शुरू करने की राजभवन से मिली अनुमति के बाद,आरएमपीयू के कुलपति ने शासन को एसवी कॉलेज पर कंट्रोलर बैठाने को लिखा पत्र