गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की वो याचिका रद्द कर दी जिसमें उन्होंने अपनी सदस्यता रद्द करने वाले निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी इस निर्णय के बाद आम कांग्रेसीजन की सोच यह है कि इस फैसले के पीछे कहीं ना कहीं भाजपा की केंद्र सरकार का हाथ है जबकि इसी से रुष्ठ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज देशव्यापी “मौन सत्याग्रह” किया।इधर इसी क्रम में आज लखनऊ में हुए मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ पहुंचे।इस अवसर पर उनके साथ उनके प्रमुख सहयोगियों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी,किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुंवर कृष्ण प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर सोमवीर सिंह, अनिल सिंह चौहान,रवि बघेल,संजय यादव,अनिरुद्ध यादव औऱ अखिलेश शर्मा के साथ अन्य कांग्रेसीजन भी उपस्थित रहे।