शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राहुल यादव पुत्र रमेश सिंह एवं विमला देवी ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में डिप्टी एस पी पद पर सफलता अर्जित कर जिले परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने 2011 में सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा से बारहवीं पास कर गलगोटिया कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस से वर्ष 2016 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके उपरांत विप्रो कम्पनी में दो वर्ष तक नौकरी भी की जब उन्हें फिनलैंड जाने का प्रस्ताव मिला तो माता विमला देवी ने विदेश जाने को मना कर दिया कि यही जो करना है करो मैं अपने एकलौते बेटे को पैसे की खातिर बाहर नही भेजूंगी। कोरोना काल मे प्रयागराज और नई दिल्ली में लोक प्रशासन विषय से वर्ष 2021 में प्रथम सफलता लोक सेवा आयोग में आबकारी निरीक्षक पद पर हुआ इसके उपरांत द्वितीय सफलता इस वर्ष 2022 के रिजल्ट में वह डिप्टी एस पी के पद पर चयन हुआ है । वह अपनी सफलता का श्रेय सर्वशक्तिमान ईश्वर को अपने परिवार रिश्तेदारों और मित्रों को देते है जिनकी हौसलाफजाई के कारण वह यह सफलता प्राप्त कर सकें है। वह अपना आडियल विश्व के महान जर्मन के समाजशास्त्री और राजनैतिक अर्थशास्त्री मैक्स वेबर को मानते है। उनकी सफलता पर घर मे बधाईयों का सिलसिला चल रहा है. इसी क्रम में उनके बड़े भाई संजय यादव,प्रीति यादव,राजेश जादौन, जिला पर्यवेक्षक अटेवा अजय यादव, जिलाध्यक्ष अटेवा संजीव यादव, जिला अध्यक्ष अंतर्जनपदीय वेलफेयर एसोसिएशन रणविजय यादव, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट मनोज यादव, प्रभारी अटेवा माध्यमिक आलोक चौहान जिला कोआर्डिनेटर अटेवा तपन यादव,जिला आय व्यय निरीक्षक अटेवा यादव, मुनीश कुमार महामंत्री अटेवा ताखा ने उनके आवास पहुंच कर बधाई दी और फूलमालाओं से लादकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।