Spread the love क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है जिसकी हर जनपद वासी को बहुत खुशी है। आज जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अपने ऑफिस में रिंकू सिंह के परिजनों को बुलाकर सम्मानित किया है। सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देती है। राष्ट्रीय लेवल पर खिलाड़ियों के चयन में कोई भेदभाव नहीं बरता जाता है क्रिकेट बोर्ड बिना भेदभाव के खिलाड़ियों का चयन करता है। मैं रिंकू सिंह उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और साथ ही आशा करता हूं कि शीघ्र ही वह राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। लगातार 5 छक्के मार कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित करने के उपरांत रिंकू सिंह के पिता ने कहा कि मुझे अपने बेटे से इस प्रकार की उम्मीद नहीं थी लेकिन मेरे बेटे ने आर्थिक अभाव के बाद भी क्रिकेट जारी रखा और आज ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। मेरा अन्य अभिभावकों से भी कहना है की शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अगर बच्चे खेल व अन्य क्षेत्र में अपना कैरियर चुनते हैं तो अभिभावक भी उसमें अपने बच्चों का सहयोग कर आगे बढ़ाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने रिंकू सिंह से उनके परिवार की मौजूदगी में वीडियो कॉलिंग कर वार्ता करने के साथ शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Post navigation राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ क्रिकेट मैच राजकीय समग्र विद्यालय में जी-20 थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन