
अलीगढ़ जिले की सांई मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी रितिक राजौरिया ने अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अलीगढ़ जिले का नाम रौशन कर दिया है। रितिक ने 73 किग्रा भार वर्ग में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुवे 21 से 26 फरवरी तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, फाइनल बाउट में महर्षी दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को हरा कर यह उपलब्धि हासिल की है।पदक जीतने की खबर पाते ही जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष ब्याप्त है । रितिक के पिता सुभाष चंद्र जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं व माता कन्याकुमारी ने उक्त उपलब्धी का श्रेय कोच भुवनेश कुमार को दिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण साईं की वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला ओलंपिक संघ अलीगढ़ की चेयरमैन गीतांजलि शर्मा ने रितिक राजोरिया, भुवनेश कुमार व उसके परिवार को बधाई दी। साईं मार्शल आर्ट एकेडमी के निदेशक व उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव भुवनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही जनपद वापसी पर रितिक का भव्य स्वागत किया जाएगा।