Spread the love मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव प्रांगण में सुबह से ही जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण में एक भव्य फूल बंगला सजाया गया। फूल बंगला चंद्रशेखर वार्ष्णेय सर्राफ द्वारा सजवाया गया। 3 बजे से भोले बाबा का रुद्राभिषेक कराया गया,राजघाट से आए पंडित महेश चंद्र व्यास के मंत्रोचारण से सारा मंदिर भोले बाबा की भक्ति में रम गया। रुद्राभिषेक में भगवान भोलेनाथ के 108 नाम द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। रुद्राभिषेक के बाद भगवान भोले की आरती हुई राहुल वर्मा द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। रुद्राभिषेक में अंकित वार्ष्णेय, प्रिंसी वार्ष्णेय, लकी बालाजी, टीना वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, वर्षा, अनुराग, नेहा प्यारेलाल वर्मा, अंजुल वर्मा, राहुल पंडित, रजत वार्ष्णेय, काव्या, गौरांगी, पारी, आदि शामिल हुए रात्रि 9 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार हुआ। Post navigation दूध पिलाने से मां व बच्चे के बीच बनता है सुरक्षात्मक संबंध:डॉ. नीति गोयल गंगेरवाल जैन सभा महिला प्रकोष्ठ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हरियाली तीज उत्सव