वरिष्ठ मुस्लिम भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने चैत्र नवरात्रि के नौ व्रत रख रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन व पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की नवरात्रि व रमजान साथ-साथ पढ़े हैं रूबी आसिफ खान ने शहरी के टाइम शहरी कर रोजा रखा ।नवरात्रि का व्रत भी रखा पूजा के टाइम पूजा की उन्होंने कहा मैं हमेशा दीपावली शुभ रात रामनवमी गणपति विसर्जन मां भगवती विसर्जन नवरात्रि के सारे तोहार बहुत धूमधाम से मनाऊंगी।मैं चाहती हूं पूरे देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब मिलजुल कर रहे यह हमारा हिंदुस्तान मोहब्बत की मिसाल है यहां किसी के दिल में राम किसी के दिल में अल्लाह किसी के गुरु नानक देव किसी के ईसा मसीह कोई अलग नहीं है सब इंसान है किसी में भेदभाव ना रखें।