रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में आर्ट इंट्रीग्रेटेड लर्निंग के तहत “आविष्कार” एक्जोटिका 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विषय भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, जनरल नॉलेज आदि सभी विषयों से संबंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर प्रशांत सिंघल की मां सुनीता सिंघल, पत्नी पूजा सिंघल के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि की श्रृंखला में माननीय कोल विधायक अनिल पाराशर, हरकुट इंडस्ट्री के मालिक सुभाष हरकुट, प्रियंका हरकुट, आरएसएस के जिला प्रचारक विक्रांत, डॉक्टर शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के कार्य व उनके परिश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर हुई।बच्चों ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रबंधक विनोद सिंघल, मेघा सिंघल प्रधानाचार्या अंजू राठी आदि ने मुख्य अतिथि को बुके आदि देकर आभार जताया व बच्चों को सुभाशीष वचन कहकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।