वरिष्ठ समाजसेवी सलमान शाहिद द्वारा जोधपुर क्षेत्र में बरूला मार्केट पर कैंप लगाकर रेहड़ी पटरी रिक्शा टिर्री चला कर जीवन यापन करने वाले लोगों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए ।इस अवसर पर सलमान शाहिद ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है ।उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब कमज़ोर रिक्शा टिर्री चालकों को ठंड से बचाव हेतु जगह-जगह पर कंबल वितरण के कैंप लगाकर मानव सेवा की जाती रही है। इस वर्ष भी ठंड को देखते हुए महानगर क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को सर्दी से बचने हेतु कंबल वितरित किए जाएंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रहीस अहमद, शेरा सादुल ,अमीन गुलजार,अहमद इमरान, मलिक नफीस, अहमद शोएब, कबीर आदि लोग मौजूद रहे।