जवाहर भवन नगर निगम अलीगढ़ में स्वनिधि महोत्सव स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों के लिए उत्सव का आयोजन जिला नगरीय विकास विभाग (डूडा) द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने घर की सजावटी सामान की स्टॉल लगाई। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी यामिन खान अब्बासी ने स्टॉल से प्रोडक्ट्स खरीदकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त डूडा के पदाधिकारी मैनेजर अनीस अहमद, अमित जौहरी, सीओ अंकुश सिंह जादौन, सुल्तान अहमद, अब्दुल रहुफ, राधे, रॉबिन ने प्रेमलता सिंह को शिल्ड व सर्टीफिकेट से डूडा में किए गए आकर्षक कार्यों के लिए सम्मानित किया।