विद्या भारती द्वारा सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर, सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में”संस्कृत सप्ताह”के अंतर्गत विद्यार्थियों ने संस्कृत के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्कृत से संबन्धित श्लोक, गीत, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से उत्साहपूर्वक रैली में सहभागिता की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि संस्कृत सप्ताह हमें संस्कृत को जानने, समझने का मौका दे रहा है और हमें संस्कृत के महत्व को समझना होगा। इस अवसर पर शिक्षक गोपाल स्वरूप पचौरी, सुभाष शर्मा, छाया शर्मा, शिखा गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।