Spread the love रॉक्स कपल क्लब द्वारा मथुरा रोड स्थित मरीनलेंड वाटर पार्क मैं पूल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे सभी सदस्यों और बच्चों ने जमकर डांस एवं मस्ती की साथ ही चटपटे व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया, कार्यक्रम प्रभारी अमित गुप्ता कोनार्क और दीपिका अमित गुप्ता ने बताया की इतनी गर्मी को देखते हुए इस पूल पार्टी का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों और बड़ों ने विभिन्न प्रकार के झूलों और पार्क का आनंद लिया ,इसी दौरान क्लब के सदस्य विजय वार्ष्णेय का जन्मदिन भी धूम धाम से मनाया गया , इस मौके पर,अमित गुप्ता कोनार्क, हिमांशु रॉकस्टार,मनोज एडवोकेट,विवेक गुप्ता,विजय वार्ष्णेय,हर्षित अग्रवाल,गोपाल माहेश्वरी,कमल गुप्ता,मोहित अरोरा,अर्चित गर्ग,रोहित अग्रवाल, गौरव शर्मा,दीपिका गुप्ता,नेहा वार्ष्णेय,श्वेता वार्ष्णेय,मीनाक्षी वार्ष्णेय,निशा वार्ष्णेय,नूपुर माहेश्वरी,सुरभि अरोरा,श्रुति अग्रवाल,उर्वशी अग्रवाल,रश्मि शर्मा,शिवानी वार्ष्णेय,अर्पिता वार्ष्णेय आदि मोजूद रहे Post navigation मण्डलायुक्त ने अलीगढ़ डीएम के कार्यों की करी सराहना शकुंतला देवी की आँखों से दो और ज़िंदगियों की आँखें होंगी रोशन