रॉक्स कपल क्लब द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव कार्यक्रम एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने गीत,मल्हार गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में झूला झूलो रे राधा रानी झुलाने तेरा श्याम आयो रे गाने पर सभी सदस्य थिरकते नजर आए, कार्यक्रम संयोजक श्वेता वार्ष्णेय ने सभी का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम में नेहा वार्ष्णेय,दीपिका गुप्ता,निशा वार्ष्णेय,रश्मि शर्मा,मीनाक्षी वार्ष्णेय, तान्या मित्तल,सुरभि अरोरा,श्वेता गुप्ता,उर्वशी अग्रवाल,नूपुर माहेश्वरी,सोनम अग्रवाल,मोना वार्ष्णेय,मधु वार्ष्णेय,निशु गुप्ता,रितिका जैन, श्रुति शर्मा, अनुष्का वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।