ग्रीष्मकालीन अवकाश में रामघाट रोड अवंतिका कॉलोनी स्थित रॉक डांस क्लासेस में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि शरद गुप्ता निदेशक एसपीजीसी द्वारा किया गया। इस समर कैंप में बच्चों को डांस, म्यूजिक, ताइक्वांडो, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि एक्टिविटी सीखने को मिलेंगी। इस समर कैंप का आयोजक रूही सक्सेना और शकील खान बताया कि बच्चों को मौज-मस्ती के साथ-साथ क्रिएटिव बना सकते है। जिससे उनकी हॉबी भी विकसित होंगी। इस अवसर पर समर कैंप में राहुल सेन, मोहम्मद सिराज, रचना सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रॉक डांस क्लासेज के निर्देशक शकील खान ने उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त कियाl