Spread the love
रॉक डांस क्लासेस में सात दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह हुआ। समर कैंप के माध्यम से बच्चों ने डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंस्ट्रुमेंटल, ताइक्वांडो सहित विभिन्न गतिविधियों में अपना कौशल बढ़ाया I मुख्य अतिथि एसपीजीसी निदेशक शरद गुप्ता तथा रचना सिंह ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को समर कैंप के प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल सेन, मोहम्मद सिराज आदि उपस्थित रहे। रॉक डांस क्लासेज के संचालक शकील खान ने बताया कि 1 जून से 7 जून तक चले इस समर कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हुनर को उचित अवसर मिले तो वह सफलता में तब्दील हो जाता है, रूही सक्सेना ने कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने आए और उन्हें बेहतर मौके समय-समय पर मिलते रहें जिससे उनका मानसिक स्वस्थ मजबूत बना रहे इस मौके पर अभिभावकों का भी सम्मान बढ़ाया और तनिश कुमार, गौरांशी राठी ग्रंथ राठी, अमित राठी, आदि मौजूद रहे I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *