रामघाट रोड पर कौड़िया ऑटो सेल्स रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 का अनावरण बुलट मेरी जान स्लोगन के साथ हुआ। आज से नई बुलेट टेस्ट ड्राइव और बिक्री के लिए उपलब्ध है। मिलिट्री ब्लैक और रेड की एक्स शोरुम कीमत 1,73,562 रुपए स्टैंडर्ड के लिए यह कीमत 1,97,436 रुपए और ब्लैक गोल्ड के 2,15,801 रुपए है। बुलट 90 साल से भी अधिक समय से बहादुर लोगों का सहयोगी रहा है। अब विश्व स्तरीय 2023 नई बुलेट 350 सीसी में कंपनी ने बिल्कुल नए अवतार में पेश की है। नई मोटरसाइकिल की सिंगल बेंच सीट को नया रूप दिया गया है। बेहतरीन सस्पेंशन के साथ मिलकर यह और अधिक आरामदायक तथा आलीशान सवारी सुनिश्चित करती है। इस अवसर पर विमल गुप्ता, प्रदीप गर्ग, पंकज उपाध्याय, हेमंत, नितिन, जीतू, पवन शर्मा, नितीश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।