रॉयल क्रिकेट क्लब के 100 बॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने रॉयल गुरु महाकाल की टीम को हराकर कप पर अपना कब्जा किया। रॉयल स्ट्राइकर के कप्तान मिलन वार्ष्णेय ने टौस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, गुरु महाकाल ने स्ट्राइकर्स को 160 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करने उतरी टीम के ओपनर बल्लेबाज विशाल ने नपी तुली पारी खेली और अंतत: नोट आउट रहकर अपनी टीम को जिताया ।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ष्णेय पहल संगठन के प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, अध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क, गौरव गुप्ता आदि पदाधिकारी, वार्ष्णेय युवा संगठन के पदाधिकारी,भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अमित भारद्वाज, राहुल (दिल्ली चाट) , करन गुप्ता एवं अटल वार्ष्णेय ने सभी खिलाडियों का सम्मान मैडल पहनाकर एवं शील्ड प्रदान कर किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी विपिन वार्ष्णेय, आशू गैस, पीयूष गुप्ता प्रिन्स, मनीष वार्ष्णेय तथा संयोजक प्रतीक किराना, तरुण सैमसंग, युगल वार्ष्णेय , अतुल राजाजी और विष्णु एन के , अभिनव वार्ष्णेय मौजूद रहे ।