Spread the love

वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुश्री सी इंदुमति एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक प्रवीण सिंह द्वारा धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भगत जी सभागार ऑडिटोरियम में मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुश्री सी इंदुमति ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण एवं स्वाबलम्बन पर जोर दे रही है वहीं उसका फोकस युवाओं पर भी है।आज का यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवा वर्ग को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा है।संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की अधिकांश योजनाऐं युवा विशेषकर 18-40 आयुवर्ग पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र यदि नया इनोवेटिव आइडिया लेकर आता है तो नई स्टार्टअप नीति के तहत उसको मदद दिलाई जाएगी। इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में 100 से ज्यादा इंक्युवेशन सेन्टर खोलने की तैयारी है। प्रदेश सरकार द्वारा 22 विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार की पॉलिसी जारी की गयीं हैं जिनके बारे में विस्तार से जानकारी के लिये जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में नोडल अधिकारी प्रो0 एस0के0 रावत द्वारा अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, एलडीएम अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *