Spread the love रोटरी इंटरनेशनल की इस वर्ष की थीम क्रिएट होप टू दि वर्ल्ड यानी विश्व में आशा का संचार पर रविवार को मर्चेंट चेंबर प्रेक्षागार में आयोजित पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक गवर्नर विवेक गर्ग, नीरव निमेष, राजेन्द्र विद्यार्थी, डीसी शुक्ला ने दीप प्रज्व्िलित कर किया। कार्यक्रम में आए कई जिलों के प्रतिनिधियों को तीन तीन मिनट का समय थीम पर बोलने के लिये दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्कृष्ट संबोधन करने वाले को पुरस्कृत किया गया। रोटरी इंटरनेशनल की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, वृन्दावन, बरेल आदि से रोटरी के सदस्य आये थे। कई वक्ताओं ने थीम का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आयोजकों ने अन्य प्रतियोगिताओं जैसे मैक्सिमम रजिस्ट्रेशन, वेस्ट बैनर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं को निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर मंच पर सम्मानित किया। बेस्ट बैनर अवार्ड आदि जीतने वाले क्लबों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। गोष्ठी के चेयरमैन अखिल अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, विनय गुप्ता आदि ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में आयोजक क्लब अध्यक्ष उमाशंकर अवस्थी, देविका मुखर्जी, अमित पाण्डेय, विवेक गुप्ता, राजीव भारती, विजय पुरवार, विवेक मिश्रा आदि ने सहयोग किया। Post navigation सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिलाई स्वयंसेवकों, सेविकाओं को शपथ सावन के चौथे सोमवार श्रीमंगलेश्वर मंदिर में 11 पंड़ितो ने कराया महादेव का रुद्राभिषेक व श्रंगार