

रोटरी क्लब ऑफ रॉयल द्वारा रोटरी ऑनर कार्ड लॉन्चिंग रंगरंग उद्घाटन समारोह होटल क्लार्क इन आगरा रोड पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम संयोजक सौरभ बालजीवन द्वारा भव्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश सिंघल का स्वागत किया गया । जिसमे रोटरी रॉयल के अध्यक्ष अमित ज़िटर के नेत्रत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप से ऑनर कार्ड लॉन्च कर दिया गया ।रौटरी क्लब ऑफ रॉयल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मुकेश सिंगल ने इसे एक सराहनिय कदम बताया । रौटरी औनार्ड कार्ड सभी गणमान्य अतिथियों के सामने लांच किया गया l रौटरी हौनर्ड कार्ड आपको रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल द्वारा निर्धारित शहर के प्रतिष्ठित रिटेल काउंटर्स प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामान्य से अधिक लाभ दिलाएगा कार्ड के सभी प्रायोजक के डिजिटल वर्ल्ड, बीके ज्वैलर्स, डी मोटर्स, बियॉन्ड ज्वेलर्स, होटल क्लार्क ,मान्यवर, दिनेश ज्वैलर्स, रॉयल डेकोरेटर्स, मिल्क बार, निक किड्स वर्ड्स ,पाम ट्री ,फ्रेम फिनिशिंग एनएस 4 , शूज गर्ग एपेक्स बैटरी राठी मोटर्स सुरेंद्र बुक डिपो जय दीपक बार्टन भंडार , संकलन फर्नीचर, गोयल टीवी रहे।इस अवसर पर अभिषेक भार्गव पुलकित ,आशीष.मोहित,अंकित अंकुर .तुषार,आकाश ,गर्वित ,शलभ,ऋषभ,निखिल ,अंकुर ,पुनीत आदि लोग उपस्थित थे l