रोटरी क्लब अलीगढ़ के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर मलखान सिंह जिला अस्पताल में लगाया गया ।क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी एवं सीएमएस डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल और आगामी वर्ष में आने वाले मंडल अध्यक्ष राजन विद्यार्थी रहे ।कार्यक्रम के संयोजक अंकुर अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया आज के रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई ।शिविर की सफलता में मलखान सिंह अस्पताल के कर्मचारियों मैं प्रीति ,मंजू ,महेश, अक्षय का विशेष योगदान रहा ।ब्लड डोनेशन कैंप में अभिषेक भार्गव, पुलकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल,आकाश, नितिन, अंकुर भार्गव,अमित केला ,शलभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।