रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा स्थानीय अर्बन हेल्थ वैलनेस सेंटर, अवतार नगर, पला साहिबाबाद पर प्रातः 10 बजे पोलियो वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोट डॉ. विनोद सक्सेना एवं असिस्टेंट गवर्नर दिवाकर वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया। शिविर में प्रहरी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशु सक्सेना ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र के 531 मकानों में रहने वाले 355 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद सक्सेना ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश से पोलियो समाप्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में इसके केस अभी भी मौजूद हैं। इस कारण पुनः संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए रोटरी क्लब द्वारा यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। रोटरी क्लब अध्यक्ष रोट राजीव अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों को क्लब की ओर से बिस्कुट, टॉफी, खिलौने और बॉल उपहार स्वरूप दिए गए है। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने प्रहरी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशु सक्सेना एवं समस्त स्टाफ, मुख्य अतिथियों और रोटरी क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. जे एस जुनेजा,वाई के गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,राज कुमार भार्गव,मयंक भार्गव,प्रमोद गौड़,शशांक अग्रवाल,के सी शर्मा, आनंद वर्धन, सचिव देवेश गुप्ता एवं एनी सीमा भल्ला सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।