Spread the love रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन मंडल अध्यक्ष AKS लेवल टू रोटेरियन पवन अग्रवाल द्वारा होटल ग्रैंड निर्वाणा, बरेली में आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल को डिस्ट्रिक्ट का सर्वोच्च अवार्ड रोटरी विभूषण प्रदान किया गया। आयोजन मे क्लब द्वारा किए गए सर्विस प्रोजेक्ट,ग्लोबल ग्रांट, फाउंडेशन कंट्रीब्यूशन, डिस्ट्रिक्ट प्रोडक्ट में क्लब को विभूषण अवार्ड मिले। क्लब के चार्टर अध्यक्ष मेजर डोनर अखिल अग्रवाल को कमेटी चेयर के लिए व टीआरएफ में कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए दो विभूषण अवार्ड मिले क्लब के अध्यक्ष विपिन गुप्ता को विभूषण अवार्ड क्लब के सचिव एड. मनीष गुप्ता को विभूषण अवार्ड, क्लब से नियुक्त सह मंडलाध्यक्ष सी ए हरवंश सहाय को विभूषण अवार्ड ,अजय बंसल को चेयर के लिए विभूषण, अवार्ड ,अतुल अग्रवाल को श्री अवार्ड, आलोक झा एवं मनोज जादौन को टीआरएफ में कंट्रीब्यूशन के लिए विभूषण अवार्ड मिला। इस प्रकार पर्ल को कुल 16 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।समारोह मे विनोद वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय,सुनील कुमार वार्ष्णेय,सुमित अग्रवाल, करण गुप्ता,अर्चना गुप्ता, युक्ति अग्रवाल रिया वार्ष्णेय,धन्विक आदि सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation यूसीसी का समर्थन करें मुस्लिम, इस कानून का विरोध ना करें – रूबी आसिफ खान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान