रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल द्वारा आरोग्यम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष नीरव निमेष के आह्ववान पर पूरे डिस्ट्रिक्ट में आरोग्यम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो का वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शिप्रस पब्लिक स्कूल आयोजित किया गया। रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल द्वारा 387 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे लंबाई, वजन, दांत, आंख और हेमोग्लोबिन का परीक्षण वरिस्ट डॉक्टर्स की उपस्थित मे बिलकुल निशुल्क किया । शिविर का उदघाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल, अमित सिंघल, स्कूल डायरेक्टर सौरभ राज व प्रधानाचार्य लीना शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम मे सभी परिक्षण डॉ मुकुल, डॉ. अनूप, डॉ स्वप्निल व डॉ. प्रवलेन्द्र की उपस्थित हुए। इस परीक्षण में 23 से 26 प्रतिशत बच्चो की आंखों में 17 से 21 प्रतिशत दांत से संबंधित समस्या तथा 8 से 10 प्रतिशत वजन तथा हेमोग्लोबिन से संबंधित समस्या सामने आई ।कार्यक्रम में पर्ल के सभी सदस्यो ने भड़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमे नवीन, मनीष, सुमित, राजेश, विनोद, नीरेंद्र , विपिन, अतुल, नवीन बृजवासी, चित्रांश, अखिलेश अनिल, मधुर पुनीत आदि मौजूद रहे
मनोज जादौन (अध्यक्ष )
अलोक झा (सेक्रेटरी )
नवीन वर्मा (कोषाध्यक्ष )
कार्यक्रम संयोजक
अतुल कुमार वार्ष्णेय
सुमित अग्रवाल