रोटरी डिस्टिक 3110 के प्रोजेक्ट शिशु के अंतर्गत रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल ने ‘दो बेबी वार्मर’ विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान किए। मध्यान्ह 3:30 बजे रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल ने अपने साथियों की उपस्थिति में अभावग्रस्त नवजात शिशुओ की सहायता हेतु जीवनरक्षक उपकरण वेवी वार्मर का हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया। रोटरी पर्ल द्वारा किये इस अनूठे प्रयास को उपस्थित चिकित्स्क टीम व अतिथियों ने सराहा और जनोपयोगी बताया।कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ,अध्यक्ष विपिन गुप्ता ,सचिव एड. मनीष गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोज जादौन, अजय बंसल ,अतुल अग्रवाल, योगेश गोयल, हरबंश सहाय, राजीव वार्ष्णेय, कृष्णा जादौन आदि उपस्थित रहे।