रोटरी क्लब अलीगढ़ रॉयल्स के द्वारा शिवरात्रि के महापर्व पर कांवरियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया जिसमें दबा फल भोजन की पूर्ण व्यवस्था की गई क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया करीब 1100 कांवरियों की सेवा हमारे क्लब के कैंप पर किया गया. कैंप पर रुके कांवरियों के लिए हर तरह की सुविधा भोजन, आराम करने की व सोने की व्यवस्था का इंतजाम क्लब द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के तोरण कार्यक्रम संयोजक अमित केला ,सौरभ महेश्वरी, शलभ अग्रवाल प्रशांत गुप्ता, मोहित अग्रवाल तुषार , पुनीत गर्ग ,शरद बंसल आदि लोग मौजूद रहे।