Spread the love रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल ने संतसार पब्लिक स्कूल अलीगढ़ पर विभीन्न प्रकार के 50 पौधे का रोपण किया व उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यकम के मुख्य अथिति रो अनुराग गुप्ता रहे व कार्यक्रम संयोजक रो मयंक जिंदल रहे। क्लब चार्टर अध्यक्ष रो दिवाकर वार्ष्णेय ने कहा की हर एक आदमी को एक पोधा जरूर लगाना चाहिए व उसकी देखभाल करनी चाहिए यह पर्यावरण सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। क्लब अध्यक्ष रो पियूष गर्ग व सचिव रो त्रिलोकी नाथ वार्ष्णेय ने कहा कि क्लब द्वारा हर माह पोधा रोपण का कार्यक्रम किया जाएगा जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके जी की अत्यंत आवश्यक है। संतसार पब्लिक स्कूल की निदेशक रिचा जिंदल ने क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब से रो विवेक गुप्ता, रो अभय माहेश्वरी, रो सुरेंद्र कुमार, रो सर्वेश गुप्ता, रो प्रतुल वार्ष्णेय, रो तनुज गुप्ता , रो मयंक शर्मा , रो एस एस अग्रवाल, रो धर्मेंद्र मालियन व अन्य सदस्य परिवार सहित व स्कूल से प्रधानाचार्य व शिक्षिका आदि मौजूद रहे। Post navigation वात्सल्य सेवा संस्थान ने गरीब बच्ची की आर्थिक मदद में 4200 रुपए दिए मुस्कुराहट पहल संस्था के नवीन उपाध्यक्ष और सयुक्त सचिव ने संभाला कार्यभार