रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की वर्ष 2023-24 की प्रथम इंटर सिटी मीट कानपुर में आयोजित की गई। जिसका विषय क्रिएट द होप इन वर्ल्ड रहा। जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3110 के विभिन्न क्लबों ने सहभागिता की। रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल से रो दिवाकर वार्ष्णेय चार्टर अध्यक्ष, रो नागेंद्र सिंह, सह मंडलाध्यक्ष व रो अभय माहेश्वरी , अध्यक्ष चयनित ने सहभागिता की। क्लब को विभिन्न श्रेणियों में तीन पुरुस्कारों से रो विवेक गर्ग, मंडल अध्यक्ष, रो नीरव निमेष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष चयनित द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयर इंटरसिटी मीट रो अखिल अग्रवाल एवम डिस्ट्रिक्ट 3110 के 350 से अधिक डिस्ट्रिक्ट पदाधारिकारी व रोटेरियन उपस्थित रहे।