Spread the love रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की अवार्ड नाइट का आयोजन मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा कल ग्रैंड निवाना होटल बरेली में आयोजित हुई। जिसमे रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल को डिस्ट्रिक्ट की सर्वोच्च अवार्ड रोटरी पदम विभुषण से नवाजा गया।क्लब को विभिन्न श्रेणी में दस रोटरी पदम विभूषण अवार्ड मिले।क्लब द्वारा किए गए सर्विस प्रोजेक्ट्स, ग्लोबल ग्रांट, फाउंडेशन कंट्रीब्यूशन , डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट्स में क्लब को अवार्ड मिले।विशिष्ट उपलब्धता में क्लब अध्यक्ष दिवाकर वार्ष्णेय को सर्वोच्च अवार्ड पदम विभूषण सचिव विवेक गुप्ता को भी पदम विभूषण व क्लब को पदम विभूषण क्लब का अवार्ड मिला। क्लब सदस्य डा वरुण गुप्ता व डा नम्रता गुप्ता को फाउंडेशन में दिए अंशदान व मेजर डोनर बनने पर सम्मानित किया गया। पूरे वर्ष मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों से क्लब ने गौरव अनुभव किया।इस अवसर पर रो पियूष गर्ग, त्रिलोकी नाथ वार्ष्णेय, नागेंद्र सिंह, अभय माहेश्वरी,सर्वेश गुप्ता, प्रतुल वार्ष्णेय,सुरेंद्र कुमार व धर्मेंद्र मालियांन उपस्थित रहे। Post navigation उदय सरकोड़ा ने उदय डायमंड को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया,सचिन सरकोड़ा बने मैन ऑफ द मैच महेंद्र नगर प्राचीन काली मंदिर में बाबा श्याम का हुआ अखंड ज्योति पाठ