रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटीं द्वारा सिद्धत्व अवार्ड नाईट का आयोजन एक होटल में किया गया। यहां संगीत, डांस प्रतियोगिता, सेल्फी जोन व पुरूस्कार वितरण किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनय वैश्य, सचिव विकास वार्ष्णेय व कोषाध्याक्ष अंकुर वार्णेय ने सभी रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत व अभिवादन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनय वैश्य ने अपने वकतव्य में कहा कि पिछले वर्ष रोटरी क्लब के सदस्यों ने अपनी क्षमताओं और शक्तियों को पहचानकर क्लब के लिए दिल खोलकर सामाजिक कार्य किये गये। आगामी वर्ष भी हम इसी तरह सामाजिक कार्यो को प्रगति देते रहेंगें। पुरूस्कार वितरण के अवसर पर रोटरी क्लब के उत्तम कार्य करने वाले सदस्यों को अवार्ड देकर पुरूस्करित किया गया। मुख्य अतिथि एजी राजीव मित्तल व अनुपम गुप्ता ने रिविन सेरेमनी व दीप प्रज्जोलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन सलभ मित्तल, रोटे. दीपक अग्रवाल, सुबोध सुर्हीध व राजीव बंसल ने किया। इस दौरान नितिन वार्ष्णेय, डा. रजत प्रताप सिंह, डा. अंकित गुप्ता, डा. पराग शेखर, वरूण अरोरा, विकास अग्रवाल, संजय गुप्ता, नीरज वार्ष्णेय, विनोद अग्रवाल, अतुल झा आदि मौजूद रहें।