Spread the love रोटरी क्लब अलीगढ आइकॉन द्वारा ताला नगरी स्थित संत फिदेलिस स्कूल में अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के लिए भोजन एवं स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया गया। क्लब के ट्रेनर तरुण सक्सेना ने कहा यूँ तो रोटरी समय समय पर सामाजिक कार्यों में सलंग्न रहता है इस वर्ष हमारे क्लब ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किये इ-टेबलेट वितरण, साइकिल वितरण, शिक्षा सामग्री वितरण, अल्प आय वर्ग के लिए चिकित्सा सेवा, महिला सशक्तिकरण केंद्र इत्यादि; परन्तु आज दिव्यांग जनो के लिए हमें कार्य करने का अवसर मिला इससे हमारा मन अति प्रफुल्लित है। हम समय समय पर ऐसे कार्य करते रहेंगे। इस अवसर डॉ. रजत सक्सेना, अतुल अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, पंकज धर्मानी, तरुण सक्सेना आदि उपस्थित रहे। Post navigation प्रयागराज में 768 करोड़ की 226 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास रोटरी क्लब पर्ल द्वारा The Appreciation अवार्ड नाइट का हुआ आयोजन