अलीगढ l रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ़ सिटी रामघाट रोड स्थित नारायणी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया, जिसमे 24 यूनिट ब्लड क्लब सदस्यों एवं मित्रों द्वारा डोनेट की गईं। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीडीजी मुकेश सिंहल एवं विशिष्ट अतिथि AG अनुपम गुप्ता द्वारा किया गया । इस शिविर के सयोजक देवेश चंद्रा एवं डॉ.संजीव गर्ग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । क्लब अध्यक्ष संजय गर्ग एवं सचिव सीए घनश्याम दास माहेश्वरी ने शिविर में आये सभी सदस्यों एवं मित्रों का आभार प्रकट किया।शिविर में अनिल गुप्ता, प्रमोद चौधरी, प्रदीप गर्ग, विनीत अग्रवाल, अमित सिंहल, अतुल अग्रवाल, अतुल मित्तल, राकेश गुप्ता, कीर्ति अरोरा, अंकुश अग्रवाल, सुमित कुमार, अनूप गुप्ता, संदीप विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, जगजीवन गुप्ता, संजय शर्मा, दीपक शर्मा एवं निषिध जैन उपस्थित रहे ।