रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ पर्ल ने बारहवाँ अधिष्ठापन समारोह जी टी रोड स्थित एक निजी होटल में मनाया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल, पी डी जी मुकेश सिंघल, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल व मण्डल के अन्य पदाधिकारीयों ने सहभागिता की|कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मण्डलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ रोटरी के जनक पॉल हरिस को माल्यार्पण कर किया, नवीन सत्र 2024-25 का आगाज़ करते हुए अध्यक्ष मनोज जादौन ने अपनी कार्यकारणी का परिचय सदन को कराते हुए वर्ष भर सेवा कार्यों को कराने की शपथ ली, रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ पर्ल के बारहवें अधिष्ठापन समारोह में 5 चार्टर सदस्यो का भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम में रोटरी परिवार में शामिल नये 8 नये सदस्यों व रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने वालो का भी अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर क्लब की वार्षिक पत्रिका रत्नसागर का भी विमोचन किया | जिसका संपादन रोटेरियन्न विनोद वार्ष्णेय द्वारा किया गया, रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ पर्ल द्वारा विगत वर्ष में किये हुए सेवा कार्यों का विवरण अजय बंसल ने दिया व वर्त्तमान अध्यक्ष मनोज जादौन द्वारा इस वर्ष पर्यंत करें जाने वाले सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया,रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ पर्ल के चार्टर प्रेजिडेंट अखिल अग्रवाल ने भी सदन को सम्मबोधित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन विपिन गुप्ता व नवीन वर्मा द्वारा किया गया,कार्यक्रम में अखिल, विपिन, मनीष, मनोज, अभिषेक, आलोक, अनिल, अंकित, अंशुल, अरुण, आशीष अतुल, बांके बिहारी, भुवनेश, अजय, हरवंश, प्रतीक, राजीव, सचिन, चित्रांश, देवेश, अथर, रवि, अमिताभ एकता, गौरव,हर्षित, जयराम, करन, कुनाल, मधुर, मनीष, मुकेश, नवीन, नीरज, नीरेंद्र, पवन, प्रवीन, पुनीत,राजेश, संजय, शरद, सुमित, तरुण,विनोद आदि सदस्य कार्यक्रम में सम्मलित हुए |