Spread the love

रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ द्वारा गत दिवस अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन मैरिस रोड स्थित एक मॉल में आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। इस इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर से आये नॉमिनी सीए जसवीर सिंह भाटिया थे। क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि जसवीर सिंह भाटिया का जोरदार स्वागत पुष्पमालाओं से किया । मुख्य अतिथि ने कहा की रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में रोटरी क्लब आफ अलीगढ़ के सदस्यों का योगदान हमेशा सर्वोपरि रहा है। रोटरी क्लब के सचिव डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय ने सदस्यों की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला । जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि एवं सहायक गवर्नर ललेश सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष राम बंसल ने सभी सदस्यों का उनके समर्पण और सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वागत संदेश प्रस्तुत किया। समारोह में वरिष्ठ रोटेरियन सुरेश गोविल, मधुप लहरी प्रमोद गौर, राजीव मित्तल मेजर डोनर लेवल 3, राम बंसल, डॉ. भरत वार्ष्णेय, अतुल अग्रवाल, डॉ सुवेक वार्ष्णेय, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. अंजुला भार्गव, डॉ. आशीष मित्तल, प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रमोद गुप्ता विजडम, देवेश भल्ला, डॉ. जौली वार्ष्णेय, सीए संजीव गुप्ता, अनुपम गुप्ता, राकेश गर्ग, राजीव अग्रवाल रेमंड, अर्पित खुराना, राकेश अग्रवाल उमा, आर के खुराना, संगीता बंसल, आकांक्षा गुप्ता, कंचन अग्रवाल, कमल मित्तल, सीमा गोविल, डॉ दिव्या लहरी, लवीना गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, शैलेंद्र सचदेवा, आभा मित्तल, रेखा गौर, रेखा अग्रवाल, मनीषा नंदन अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा आदि को विभिन्न श्रेणियां में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने सभी सदस्यों और मेहमानों के योगदान और भागीदारी के लिए सराहना व्यक्त की। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ आने वाले वर्षों में भी सेवा और सामुदायिक जुड़ाव की अपनी विरासत को जारी रखने के लिए तत्पर रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *