रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सेंट्रल ने अपना पहला स्थापना दिवस सिल्वर पर्ल होटल में केक काट कर मनाया।इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रो नीरव निमेष अग्रवाल मंडल अध्यक्ष 24-25 उपस्थित रहे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल अग्रवाल व अनुराग गुप्ता सह मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय माहेश्वरी ने व कार्यक्रम संचालन नागेंद्र सिंह, रीमा वार्ष्णेय ने की।इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष दिवाकर वार्ष्णेय व सचिव विवेक गुप्ता ने सभी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष पियूष गर्ग व सचिव त्रिलोकी नाथ वार्ष्णेय ने क्लब का पदभार संभाला।क्लब में दस नए सदस्यो ने सदस्यता ग्रहण की ।क्लब द्वारा डॉक्टर व चार्टर अकाउंटेंट को समाज में विशिष्ठ कार्यों के लिए भी सम्मानित किया।कार्यक्रम में हरवंश सहाय,सुरेंद्र कुमार ,प्रतुल वार्ष्णेय, एस एस अग्रवाल, सर्वेश कुमार, नीतीश पुरथी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।