Spread the love
रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल द्वारा मैरिस रोड,स्थित एक रेस्टोरेंट पर प्रेसवार्ता का आयोजन कार्यक्रम संयोजक सौरभ बालजीवन द्वारा किया गया। जिसमे रोटरी रॉयल के अध्यक्ष अमित ज़िटर ने बताया कि रौटरी क्लब ऑफ अलीगढ रॉयल वर्ष 2013 से व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है।क्लब के चाटर प्रेसिडेंट नीरज अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल की थीम रोटरी इमेजिन पर आधारित रौटरियन्स से बड़े सपने देखने और अपने कनेक्शन और उन सपनों को हकीकत में बदलने के लिए रोटरी की शक्ति का उपयोग करना ही रोटरी इमेजिन के उदेश्य के तहत एक रौटरी औनार्ड कार्ड 20 अप्रैल को होटल क्लर्क इन् में अलीगढ़ से सभी गणमान्य अतिथियों के सामने लांच किया जाएगा l औनार्ड कार्ड के प्रोग्राम चैयरमेन सौरभ बालजीवन ने बताया कि रौटरी हौनर्ड कार्ड किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह से दिखने वाला एक सामान्य सा कार्ड है जिस पर रौटेरियंस का नाम अंकित है और जो कार्ड धारक को गौरव महसूस कराएगा कि वो रोटेरियन है l रौटरी हौनर्ड कार्ड से आप शॉपिंग ,फूडिंग ,एंटरटेनमेंट पर भी डिस्काउंट पा सकेंगे l क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट मोहित ने बताया कि इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल शोशल मीडिया के माध्यम से उन सभी रिटेल काउंटर्स का प्रचार प्रसार करेंगाlमिडिया प्रभारी अभिषेक भार्गव ने बताया रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल द्वारा इस छोटी सी पहल की गई है।इस अवसर पर अभिषेक भार्गव पुलकित ,आकाश ,गर्वित ,शलभ,आशीष ,ऋषभ,निखिल ,अंकुर पुनीत आदि लोग उपस्थित थे l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *