रोटरी मण्डल 3110 के प्रोजेक्ट “करुणा” के अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों एवं संस्थाओं को व्हील चेयर्स के वितरण का कार्य की प्रथम श्रृंखला में आज आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल मैं व्हील चेयर्स का वितरण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सर्व प्रथम अपने स्वागत उद्भोदन में अध्यक्ष राहुल वर्मा ने सभी का स्वागत किया व् आश्श्वसन दिया की भविष्य मैं हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक माह हम करते रहेंगे तत्पश्चात रोटरी के प्रोजेक्ट करुणा के अंतर्गत विस्तार से सचिव अलोक चतुर्वेदी ने सभी को अवगत कराया।इस अवसर पर समाज के निम्न आय वर्ग के ७ मरीजों को व्हील चेयर वितरित की गई सभी मरीजों आसिफ खान, मोनू कुमार, नासिर एहमद, रियाजुद्दीन, योगेश कुमार , ऋषभ, जुबेर, ने ख़ुशी जाहिर की सभी का मत था अब हम निराश्रित रहेंगे व् जीविका में आत्मनिर्भर बनेंगे |
इस अवसर पर तरुण सक्सेना मंडल सचिव, ललेश सक्सेना मंडल अधिकारी, हॉस्पिटल एम् डी सुमित सर्राफ ने भी सभा को सम्बोधित किया ।हॉस्पिटल की चेयरपर्सन लाजेश कुमारी ने कहा रोटरी क्लब अलीगढ आइकन जो समाज सेवा में अग्रणीय कार्य कर रहा है।कार्यक्रम के अंत मैं मार्केटिंग हेड शबाना ने सभी का आभार वियक्त किया धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे मुख्य रूप से राहुल वर्मा, अलोक चतुर्वेदी, पंकज धर्मानी, राज सक्सेना, प्रवीण टाइगर, तरुण सक्सेना, ललेश सक्सेना, एवं कोमल कौर, संजय वर्मा, दीप्ती वार्ष्णेय,आदि मौजूद रहे।