Spread the love रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन डीएस बाल मंदिर अकादमी में आयोजित किया गया। सचिव डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय ने बताया की इस टूर्नामेंट में क्लब के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह टूर्नामेंट फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसके साथ ही यह टूर्नामेंट फिट इंडिया आंदोलन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास था। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सदस्यों ने अपनी उन्नत कौशल का प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस के इस आदर्श माध्यम से सदस्यों ने दिखाया कि खेल कैसे जीवन में खुशियों का स्रोत हो सकता है। इस टूर्नामेंट के संयोजक सीए संजीव गुप्ता एवं अनुपम गुप्ता रहे। इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता रहे। पुरुष (सीनियर) में रोटे. विवेक बंसल विजेता एवं रोट.निशांत सिंघल उपविजेता, महिला (सीनियर) सविता गर्ग विजेता और डॉक्टर संगीता सिन्हा उपविजेता (प्रथम ) एवं डॉ जॉली वार्ष्णेय उपविजेता द्वितीय रहीं। इस दौरान अतुल अग्रवाल, डॉ. राकेश भार्गव, डॉ. विपिन गुप्ता ,राकेश गर्ग, रोहित नंदन, मधुप लहरी, राजीव अग्रवाल, सुरेश गोविल, प्रमोद गौड़, डॉ. सुवेक वार्ष्णेय, देवेश गुप्ता, सुमित माहेश्वरी, आशीष गुप्ता, अभिषेक जैन, सुमित सिंघल, शैलेन्द्र सचदेव, आदि उपस्थित रहे। Post navigation एएमयू बना चैंपियन,मथुरा के हरीश कुमार 210 किलो भार वजन उठाकर बनें चैंपियन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस