Spread the love रोटरी क्लब पर्ल द्वारा पावन सावन माह में स्मृति सिटी,जी टी रोड़ अलीगढ के विशाल भूखंड पर 300 फलदार, औषधीय व अक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे व छोटे वृक्षों का रोपण किया गया। इस वृहद वृक्षारोपण का उद्घाटन मुख्य अतिथि व सह मंडलाध्यक्ष मेजर डोनर लेबल 2 रोटे राजीव मित्तल ने किया। कार्यक्रम संयोजक रोटे तरुण कुमार, रोटे अरुण कुमार व रोटे कुणाल अग्रवाल द्वारा पूर्व सुनियोजित व्यवस्था के कारण विशाल कार्यक्रम आसानी से सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए रोटे अमित सर्राफ (स्मृति सिटी) का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री रोटे व एन्नी हेमलता वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय, डॉ अमिताभ वार्ष्णेय, करण गुप्ता, अर्चना वार्ष्णेय, सुमितअग्रवाल, युक्ति अग्रवाल, विपिन गुप्ता ,विनोद वार्ष्णेय, नीरेन्द्र शर्मा, नवीन वर्मा, मनोज कुमार जादोन आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे स्मृति सिटी के अमित सर्राफ व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा तथा अमित सर्राफ द्वारा रोटरी पर्ल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। Post navigation सारसौल स्थित बालजीवन घुट्टी की फ़ैक्टरी में आयुर्वेदिक पौधों के लिए समर्पित आयुष वन का का हुआ उद्घाटन 250 से ज्यादा मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित