Spread the love रोटरी क्लब पर्ल द्वारा सत्र 22-23 समापन पर प्रशस्ति The Appreciation अवार्ड नाइट का आयोजन जी.टी रोड़ स्थित होटल रमाडा मे किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आगामी मंडलाध्यक्ष मेजर डोनर नीरव निमेष अग्रवाल रहे। चार्टर अध्यक्ष मेजर डोनर ने अखिल अग्रवाल को सम्पूर्ण सत्र मे किये गये अप्रतिम सहयोग के लिए विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रोटे एड मनीष गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर अजय बंसल, योगेश गोयल, हरवंश सहाय, मनोज जादोन, विमल वार्ष्णेय, नीरेन्द्र शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, अतुलअग्रवाल, जय रामदास, अनिल ठाकुर, राजीव वार्ष्णेय, अभिषेक गुप्ता समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation रोटरी क्लब आइकॉन ने अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को भोजन व स्वास्थ्य सामग्री बांटी सेवा निवृत-साथियों से बिछाने का गम तो परिवार से मिलने की खुशी