रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ फ्रेंड्स की महिला सदस्यों ने रामघाट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कैंसर की रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन डॉ कोमल के नेतृव में किया।कैंसर रोकथाम,पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अहम दिन है। इसकी शुरुआत 2008 में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल द्वारा की गई थी। सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और गुणवत्ता देखभाल,जांच,शुरुआती पहचान,उपचार और देखभाल करना है। हर साल लगभग 7,34,000 लोगों में कैंसर के मामले पाए जाते हैं और 2040 तक इस बात का अनुमान लगाया गया है कि कैंसर के मामलों में लगभग 50 फीसदी की वृद्धि होगीविश्व कैंसर दिवस की शुरुआत दुनिया भर में इसके प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करने तथा अलग-अलग देशों में अभियान चलाने के साथ होती है। अभियान समान विचारधारा वाले लोगों को मजबूत गठजोड़ और नए सहयोग बनाने के लिए एक साथ लाता है।ये सहयोग वैश्विक स्तर पर कैंसर का तेजी से पता लगाने को आगे बढ़ाएगा।इस सेमिनार में क्लब की महिला सदस्य पूनम शर्मा,रुचि माहेश्वरी,विजेता गुप्ता,लताअग्रवाल,भावना,सपना,वंदना,शिल्पा,रुचि,अर्चना,प्रीति,मोनिका,मेघा,एकता,पूजा,आकांक्षा, आशु,निशा,नेहा आदिमहिला सदस्य उपस्थित रही।