रोटरी क्लब रायल, अलीगढ़ द्वारा डाक्टर्स डे के अवसर पर जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ वृहद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा सभी आगंतुक रोटेरियन्स का आभार व्यक्त करते हुए उनके साथ उपस्थित सभी चिकित्सकों को डाक्टर्स डे के विशेष अवसर पर स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया । शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों में शामिल डॉ. रचित माथुर हेड एवं नेक सर्जन मुंह के कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता न्यूरोसाइकिएट्रिक विशेषज्ञ, डॉ.मोहम्मद आमिर जनरल फिजिशियन, डॉ.नीलेश मित्तल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.गार्गी गोयल बी.एच.एम.एस , वेध. छेत्रपाल सिंह आयुर्वेदाचार्य , डॉ.राजेश अग्रवाल फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा कुल 453 मरीजों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार समुचित उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रायल , अलीगढ़ के असिस्टेंट गवर्नर अनुराग गुप्ता, प्रेसिडेंट निखिल अग्रवाल, सेक्रेटरी पुनीत गर्ग, कोषाध्यक्ष शरद बंसल, नीरज अग्रवाल,गणेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल, शलभ अग्रवाल,नितिन अग्रवाल, अंकुर, दीपक अग्रवाल, शुभम, मोहित अग्रवाल, लक्ष्य गोयल, निशांत गौतम, निखिल बंसल,सौरभ महेश्वरी, योगेश शर्मा की गरिमामई उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम संयोजक सौरव बालजीवन का विशेष सहयोग रहा। उक्त आयोजित शिविर के सफल समापन पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा कारागार चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ शाहरुख रिजवी, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार , प्रिय कुमार मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव व फार्मासिस्ट दिनेश कुमार वर्मा व आनन्द कुमार पाण्डेय की सराहना की गई तथा उपस्थित रोटेरियन्स से भविष्य में भी इस तरह के चिकित्सा शिविर बंदियों के हितार्थ कारागार में लगाते रहने का आवाहन किया गया।