रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल की ओर से 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अलीगढ़ के जिला कारागार में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा । शिविर में जिला कारागार के बंदियों, कैदियों के साथ ही स्टाफ की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्हें जरूरी स्वास्थ्य परामर्श देने के बाद निशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी ।शनिवार सुबह शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की टीम दवाओं के साथ जिला कारागार पहुचेंगी । जहां कारागार बृजेन्द्र सिंह यादव (सीनियर सुपरिंटेंडेंट कारागार) चीफ गेस्ट के रूप मे उपस्थित रहेंगे तथा जिला कारागार के सभागार में रोटरी क्लब के अस्सीटेंट गवर्नर अनुराग गुप्ता स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन करेंगे । इसके बाद डॉक्टरों द्वारा कैदियों और बंदियों के स्वास्थ्य जांच शुरू की जाएंगी । डॉक्टरों की टीम में फिजीशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ शामिल रहेंगे ।