रोटरी क्लब अलीगढ़ रॉयल के सदस्यों का एक पांच दिवसीय परिवारिक भ्रमण कुल्लू मनाली के लिए 5 से 10 जनवरी को किया गया जहां पर सभी सदस्यों, महिलाओं और बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने हिडिंबा मंदिर, मॉल रोड, सबसे बड़ी भारतवर्ष की अटल टनल ,मणिकरण, सोलंग वैली की बर्फीली वादियों का भरपूर मजा लिया और हिमाचल प्रदेश के खानपान और संस्कृति के बारे में जानकारी ली भ्रमण का उद्देश्य दूसरे प्रदेशों में रोटरी संस्था के उद्देश्य को पहुंचाना था।भ्रमण कार्यक्रम में नीरज, शलभ,निखिल, ऋषभ , नवीन ,तुषार, गणेश विशाल, दीप्ति,ज्योति, नेहा आरती, कनिका, रश्मि, शेफाली,
अनुराधा और कार्यक्रम संयोजक अमित अंशुल केला बच्चे मौजूद रहे।