बेटी बचाओ बेटी पढायो के तहत लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय द्वारा मेधावी छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेधावी छात्रा सम्मान समाहरोह में मुख्य आतिथि के रूप में डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर एवं विधायक मुक्ता संजीव राजा ने मा सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर एव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। छात्राओं को सम्मानित करते हुए डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य है, जिनका विकास शिक्षा पर निर्भर करता है। समारोह में पुरस्कृत मेधावियों के चेहरे खिल उठे। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बच्चों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए, जिसके लिए उन्हें शिक्षा के अन्य पहलुओं को भी अपनाना होगा। इनमें सदाचार, चरित्रता, कर्मठता, नैतिकता व ईमानदारी सम्मिलित है। इस मौके तरुण सक्सेना, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, अजीत सक्सेना, गोपाल जौहरी, मुकेश सक्सेना, आकाश सक्सेना, निशंक कुलश्रेष्ठ, डॉ मीनाक्षी कुदेशिया, ज्योति माथुर, अंशु भारद्वाज, कामिनी अथैया, संदीप सक्सेना, रेखा सक्सेना, स्वेता भारद्वाज आदि उपस्तिथ रहे ।