रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा अलीगढ़ स्थित एक होटल में तीज़ का त्योहार गांव के परिवेश में मनाया। कार्यक्रम का उद्धघाटन नीरेंद्र शर्मा व अखिल अग्रवाल द्वारा दीप जला कर किया।
कार्यक्रम का संचालन शुभी वार्ष्णेय, दिवाकर वार्ष्णेय, तृप्ति गुप्ता व विवेक गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा नृत्य, गेम्स, बच्चो द्वारा गेम्स खेले गए व उनको पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम गांव की थीम पर रखा गया ।जिसमें सभी सदस्य गांव की वेश भूषा में तैयार होकर आए। कार्यक्रम में गांव की गोरी के लिए नम्रता गुप्ता व गांव का छोरा प्रतुल वार्ष्णेय को चयन कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष अभय महेश्वरी, सचिव राजीव कुमार अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पियूष गर्ग, पारस सैनी, वरुण गुप्ता, प्रतुल वार्ष्णेय, आनंद पुंढीर, श्याम सुंदर अग्रवाल, शुभी वार्ष्णेय, रीमा वार्ष्णेय, कीर्ति माहेश्वरी, तृप्ति गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।