महानगर के रामघाट रोड स्थित एक होटल में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के अंतर्गत आगरा जोन के RMB Co-Chair एड मनीष गुप्ता ने एन्नी अंजना गुप्ता के सहयोग से केवल महिलाओ पर केंद्रित निवेश पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन कराया। स्पीकर पुष्पराज सिंह द्वारा ह्रदयस्पर्शी जीवन्त उदाहरण देकर उचित माध्यम से निवेश करने के महत्व को समझाया। कार्यक्रम मे उपस्थित विभिन्न समाज व वर्ग की महिलाओ ने कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि बेहतर जीवनस्तर के लिए हम अपने निवेश के तरीको में अवश्य परिवर्तन लाएंगे। कार्यक्रम मे शैली बंसल सुनीता सिंह , एकता अग्रवाल श्वेता जैन, पूजा अग्रवाल, नीलिमा वार्ष्णेय, लीना शर्मा, नीलम वर्मा, नेहा वार्ष्णेय, हेमलता वार्ष्णेय, मर्यादा वार्ष्णेय, मीनू जैन, पायल वार्ष्णेय, रिचा अग्रवाल, रूबी ब्रजवासी, शोभा उपाध्याय समेत सभी वर्ग की अनेक महिलाओ ने उपस्थिति दर्ज करायी ।