Spread the love

रोटरी क्लब अलीगढ पर्ल ने निरंतर अपने सामाजिक सेवा को अनवरत रखते हुए असहाय निर्धन व चलने फिरने मे असमर्थ जरूरतमंद नागरिकों को 5 व्हील चेयर प्रदान की। जिसमे से एक वहील चेयर रसिक टॉवर वेलफेयर सोसाइटी को प्रदान की गयी हैं. जिससे उन नागरिकों को अपने दैनिक क्रिया कलाप मे सुगमता व सुलभता आ सके। व्हील चेयर प्राप्त करने वाले लोगो के परिजनों ने रोटरी इंटरनेशनल को जनसेवा मे अग्रणी संस्था बताते हुए, इस पुनीत प्रयास की प्रशंसा की व धन्यवाद दिया. समारोह मे क्लब के चार्टर अध्यक्ष मेजर डोनर रोटेरियन अखिल अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर अध्यक्ष विपिन गुप्ता,सचिव एड.मनीष गुप्ता ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार जादोन,के अलावा सी ए अजय बंसल, अतुल अग्रवाल,योगेश गोयल, सी ए हरवंश सहाय, एड. विमल कुमार वार्ष्णेय,विनोद कुमार वार्ष्णेय समेत भारी मात्रा मे रोटेरियन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *