Spread the love क्लब अलीगढ़ पर्ल द्वारा सृजित रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल को क्लब एडवाइजर रो. अखिल अग्रवाल जी, सह मंडलाध्यक्ष रो. हरवंश सहाय, क्लब पर्ल अध्यक्ष रो. विपिन कुमार व सचिव रो. मनीष गुप्ता द्वारा वर्ष भर क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। यह सभी रो. अखिल अग्रवाल व रो. हरवंश सहाय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व सहयोग के कारण ही हो पाया है। इस मौके पर सभी रो. सदस्यों ने क्लब सेंट्रल व क्लब पर्ल के सदस्यों का आभार व्यक्त करता है Post navigation श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकली धूमधाम से,भक्तों ने भगवान के रथ को खींचकर पुण्य किया प्राप्त मलिन बस्ती को करना है निरोग, पहल सुकून की संस्था ने कराया योग